अयादि संधि | Ayadi Sandhi | अयादि संधि के 20 उदाहरण | Ayadi Sandhi ke 20 udaharan

अयादि संधि किसे कहते है? (Ayadi Sandhi Kise Kahate Hian)

मेरे मित्रों एवं पाठकों आपलोगों को इस लेख (Article) में अयादि संधि (Ayadi Sandhi), अयादि संधि के 20 उदाहरण (Ayadi Sandhi Ke Udaharan) को साधारण भाषा में समझानें का प्रयास किया गया है । मुझे आशा है, कि आपलोग अयादि संधि , अयादि संधि के 20 उदाहरण को kamlaclasses.com के माध्यम से समझ पाएँगे ।

हिंदी व्याकरण किसे कहते हैं? Click here

अयादि संधि या अयादि स्वर संधि (Ayadi sandhi Ya Ayadi Swar sandhi):-

“यदि , , और के बाद कोई भिन्न स्वर आए तो ‘‘ का  अय् , का  आय्  , का “अव् एवं का आव् हो जाता हैं “।

 

अयादि संधि के चार ‘नियम‘ देखे जाते हैं (Ayadi Sandhi Ke Char Niyam):-

अयादि संधि के चार नियम-

अयादि संधि के चार नियम

(i) + भिन्न स्वर = अय्

जैसे :- + = अय् = ने + अन = नयन  ।
(जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, कि एवं ये दोनों स्वर शब्दों में है। जब शब्दों की संधि की जाती है तो इन ही दोनों स्वरों के कारण शब्दों में परिवर्तन आता है। जब संधि होती है तो एवं मिलकर “अय्” बनाते हैं। अतः ‘ने एवं ‘अन’ से मिलकर  “नयन” बनता है। अतः “नयन” अयादि संधि है ।)

 

+ = अय् = चे + अन = चयन   ।
(जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, कि एवं ये दोनों स्वर शब्दों में है। जब शब्दों की संधि की जाती है तो इन ही दोनों स्वरों के कारण शब्दों में परिवर्तन आता है। जब संधि होती है तो एवं मिलकर “अय्” बनाते हैं। अतः चे एवं ‘अन’ से मिलकर  “चयन” बनता है। अतः “चयन” अयादि संधि है )  आदि ।

 

(ii) + भिन्न स्वर = आय्

जैसे :- + = आय् = गै + अक = गायक 
(जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, कि एवं ये दोनों स्वर शब्दों में है। जब शब्दों की संधि की जाती है, तो इन ही दोनों स्वरों के कारण शब्दों में परिवर्तन आता है। जब संधि होती है तो एवं मिलकर “आय्” बनाते हैं। अतः गै एवं ‘अक से मिलकर  गायक बनता है। अतः गायकअयादि संधि है )  आदि ।

 

(iii) + भिन्न स्वर = अव्

जैसे :- + = अव् = पो + अन = पवन   ।
(जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, कि एवं ये दोनों स्वर शब्दों में है। जब शब्दों की संधि की जाती है तो इन ही दोनों स्वरों के कारण शब्दों में परिवर्तन आता है। जब संधि होती है तो एवं मिलकर “अव्” बनाते हैं। अतः पो एवं ‘अन’ से मिलकर  “पवन” बनता है। अतः “पवन” अयादि संधि है ।)

 

+ = अव् = भो + अन = भवन  ।
(जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, कि एवं ‘ ये दोनों स्वर शब्दों में है। जब शब्दों की संधि की जाती है तो इन ही दोनों स्वरों के कारण शब्दों में परिवर्तन आता है। जब संधि होती है तो एवं मिलकर “अव्” बनाते हैं। अतः भो एवं ‘अन’ से मिलकर  “भवन” बनता है। अतः “भवन” अयादि संधि है )  आदि ।

 

(iv) + भिन्न स्वर = आव्

जैसे :- + = आव् = पौ + अक = पावक
(जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, कि एवं ये दोनों स्वर शब्दों में है। जब शब्दों की संधि की जाती है ,तो इन ही दोनों स्वरों के कारण शब्दों में परिवर्तन आता है। जब संधि होती है, तो एवं मिलकर “आव्” बनाते हैं। अतः पौ एवं अक से मिलकर  “पावक” बनता है। अतः “पावक” अयादि संधि है ।)

 

+ = आव् = धौ + अक = धावक   ।
(जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, कि एवं ये दोनों स्वर शब्दों में है। जब शब्दों की संधि की जाती है, तो इन ही दोनों स्वरों के कारण शब्दों में परिवर्तन आता है। जब संधि होती है, तो एवं ‘ मिलकर “आव्” बनाते हैं। अतःधौ एवं ‘अक’ से मिलकर  “धावक” बनता है। अतः “धावक” अयादि संधि है )  आदि ।

 

अयादि संधि  का  उदाहरण (Ayadi Sandhi Ke Udaharan):-

संधिपद    –  संधि-विच्छेद 

1. गायक = गै + अक   ।

2. गायिका = गै + इका  ।

3. गायन = गै + अन   ।

4. चयन  = चे + अन   ।

5. धावक  = धौ + अक   ।

6. नयन  = ने + अन   ।

7.नायक = नै + अक   ।

8. नायिका = नै + इका    ।

9. नाविक = नौ + इक    ।

10. पवन = पो + अन    ।

11. पावन = पौ + अन   ।

12. पावक  = पौ + अक    ।

13. पवित्र = पो + इत्र   ।

14. भवन  = भो + अन    ।

15. भाविक = भौ + उक    ।

16. रावण = रौ + अन   ।

17. शयन = शे + अन    ।

18. शायक = शै + अक   ।

19. शावक = शौ + अक   ।

20. श्रवण = श्रो + अन    ।

21. श्रावण = श्री + अन     ।

मैं आशा करता हूँ , कि आपलोग अयादि संधि (Ayadi Sandhi) , अयादि संधि के 20 उदाहरण (Ayadi Sandhi Ke Udaharan)को सुस्पष्ट समझे होंगे । अयादि संधि जैसे अन्य महत्वपूर्ण और रोचक लेख पढ़ने के लिए हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब करें और kamla classes के Facebook  एवं Instagram के पेज को भी Follow करें, समय पर सभी नए लेख के Notification पाने के लिए ।


2 thoughts on “अयादि संधि | Ayadi Sandhi | अयादि संधि के 20 उदाहरण | Ayadi Sandhi ke 20 udaharan”

Leave a comment

error: Content is protected !!