परिचय:
इस ब्लॉग में आप जानेंगे कि अव्ययीभाव समास किसे कहते हैं, इसकी परिभाषा (Avyayibhav samas ki paribhasha), उदाहरण (avyayibhav samas ke udaharan) और पहचान के नियम क्या हैं। साथ ही आपको परीक्षा के लिए उपयोगी MCQs भी मिलेंगे जो आपकी तैयारी को मजबूत करेंगे।
इस लेख में हमने पूरी तरह से समझाया है कि अव्ययीभाव समास किसे कहते हैं (avyayibhav samas kise kahate hain), साथ ही कई उपसर्गों जैसे ‘प्रति’, ‘यथा’, ‘बे’, ‘आ’ आदि से बने समासों का विश्लेषण किया गया है। इस ब्लॉग का उद्देश्य यह है कि कोई भी विद्यार्थी इस टॉपिक को गहराई से समझ सके और परीक्षा में सर्वोत्तम अंक अर्जित कर सके।
अव्ययीभाव समास क्या होता है?
अव्ययीभाव समास (Avyayibhav samas) संस्कृत एवं हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण समास है, जिसमें समस्त पद का प्रयोग क्रिया विशेषण (Adverb) के रूप में होता है। इसमें पहले पद में उपसर्ग या अव्यय जुड़ा रहता है, जो वाक्य में विशेष अर्थ प्रदान करता है।
अव्ययीभाव समास की परिभाषा (Avyayibhav Samas ki Paribhasha)
“जिस समास में पूर्व पद प्रधान हो तथा पूर्व पद में उपसर्ग या कोई अव्यय जुड़ा हो, उसे अव्ययीभाव समास (Avyayibhav samas) कहते हैं।“
🔹 मुख्य बिंदु:
- पूर्व पद अव्यय/उपसर्ग होता है।
- यह समस्त पद क्रिया विशेषण की भूमिका निभाता है।
उदाहरण:
- यथाशीघ्र = जितना शीघ्र हो
- प्रतिहिंसा = हिंसा के बदले हिंसा
- आमरण = मरण तक
- बेहिसाब = बिना हिसाब के
उक्त कुछ अव्ययीभाव समास के उदाहरणों को निम्न विस्तार रूप से समझते हैं – (Avyayibhav Samas Ke Udaharan)
यथाशीघ्र = जितना शीघ्र हो ।
(अतः उक्त उदाहरण “यथाशीघ्र” के पूर्व पद में “यथा” जुड़ा हुआ है, जो एक “उपसर्ग/अव्यय” है ।)
प्रतिहिंसा = हिंसा के बदले हिंसा ।
(अतः उक्त उदाहरण “प्रतिहिंसा” के पूर्व पद में “प्रति” जुड़ा हुआ है, जो एक “उपसर्ग/अव्यय” है ।)
आमरण = मरण तक ।
(अतः उक्त उदाहरण “आमरण” के पूर्व पद में “आ” जुड़ा हुआ है, जो एक “उपसर्ग/अव्यय” है ।)
बेहिसाब = बिना हिसाब के ।
(अतः उक्त उदाहरण “बेहिसाब” के पूर्व पद में “बे” जुड़ा हुआ है, जो एक “उपसर्ग/अव्यय” है ।)
यथाशक्ति = शक्ति के अनुसार ।
(अतः उक्त उदाहरण “यथाशक्ति” के पूर्व पद में “यथा” जुड़ा हुआ है, जो एक “उपसर्ग/अव्यय” है ।) आदि ।
- Related Post:- विशेषण के सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |
- Related Post:- सर्वनाम के सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |
अव्ययीभाव समास के उदाहरण (Avyayibhav Samas ke Udaharan)
- यथाशक्ति = शक्ति के अनुसार
- भरपेट = पेट भरकर
- आजन्म = जन्म से
- प्रत्यक्ष = आंखों के सामने
- सपरिवार = परिवार सहित
- बाअदब = अदब सहित
- बेईमान = बिना ईमान के
- क्रमानुसार = क्रम के अनुसार
- धीरे-धीरे = धीरे के बाद धीरे
अव्ययीभाव समास की पहचान के नियम
(i) अव्ययीभाव समास (Avyayibhav Samas) के आरंभ में या पूर्व पद में उपसर्ग – भर, निर्, प्रति, यथा, बे, आ, बा, उप, यावत्, अधि, अनु आदि लगा रहता है।
उदाहरण :- भरपेट, निर्विवाद, निर्मक्षिक, निर्विकार, प्रत्यक्ष, प्रतिशत, प्रतिहिंसा, यथायोग्य, यथाशीघ्र, यथोचित, यथासंभव, बेफायदा, बेखटके, बेजान, आजीवन, आमरण, बाअदब, बाइज्जत आदि ।
(ii) यदि समस्त पद वाक्य में क्रिया-विशेषण का काम करें, तो वह अव्ययीभाव समास (Avyayibhav Samas) होते हैं।
उदाहरण :- उसने भरपेट खाना खाया ।
(अतः उक्त वाक्य में “भरपेट” क्रिया-विशेषण है तथा खाया “क्रिया” है ।) आदि ।
अव्ययीभाव समास की विशेषताएँ
(i) अव्ययीभाव समास (Avyayibhav Samas) का पूर्व पद “प्रधान” होता है ।
(ii) इस समास का पूर्व पद कोई “उपसर्ग” होता है ।
(iii) अव्ययीभाव समास के पूर्व पद में कोई “अविकारी” शब्द होता है ।
(iv) अव्ययीभाव समास के पदों की पुनरावृत्ति (दोहराव) होती है, या प्रत्यय के रूप में – अनुस्वार, पूर्वक, उपरांत जुड़े रहते हैं ।
(v) यह समास वाक्य को संक्षिप्त और प्रभावशाली बनाता है।
अव्ययीभाव समास का समास-विग्रह कैसे करें?
अव्ययीभाव समास (Avyayibhav Samas) के समास-विग्रह” करने का नियम:-
जब पूर्व पद में उपसर्ग हो तो समास-विग्रह निम्न प्रकार से करेंगे:-
(i) यथा :- जो + उत्तर पद + निश्चित है या जैसा, जैसी + अंतिम पद + है , या जितना + उत्तर पद + हो या उत्तर पद + के अनुसार आदि में से जो भी आपको उचित लगे इनमें से कोई एक के साथ समास-विग्रह (Avyayibhav Samas) कर सकते हैं ।
उदाहरण:-
- यथामति = जैसी मति है ।
- यथाशीघ्र = जितना शीघ्र हो ।
- यथाविधि = जैसी विधि निर्धारित है।/ विधि के अनुसार ।
- यथासंभव = जैसा संभव है ।
- यथार्थ = जैसा अर्थ है वैसा । (अर्थ के अनुसार) ।
- यथास्धिति = स्थिति के अनुसार ।
- यथाक्रम = क्रम के अनुसार ।
- यथोचित = जैसा उचित है ।
- यथागति = गति के अनुसार ।
- यथासमय = समय के अनुसार ।
- यथायोग्य = जितन योग्य हो ।
- यथास्थान = जो स्थान निश्चित हो । आदि ।
(ii) जिस शब्द के प्रारंभ में “आ” लगा रहे तो – उत्तर पद + तक या पर्यन्त या से लगाकर विग्रह करेंगे –
उदाहरण :-
- आजन्म = जन्म से ।
- आजीवन = जीवन पर्यन्त / जीवन भर ।
- आमरण = मरणयर्यन्त/ मरण तक ।
- आकण्ठ = कण्ठ तक आदि ।
(iii) जिस शब्द के शुरू में “प्रति” लगा हो तो – प्रति – हर + उत्तरपद / उत्तर पद + के सामने / उत्तर पद + के बाद + उत्तर पद / उत्तर पद + के बदले + उत्तर पद नियम से समास-विग्रह करेंगे ।
(a) उत्तर पद + के सामने :-
उदाहरण :- प्रत्यक्ष = अक्षि (आँख) के सामने आदि ।
(b) उत्तर पद + के बाद + उत्तर पद :-
उदाहरण :- प्रतिध्वनि = ध्वनि के बाद ध्वनि आदि ।
(c) उत्तर पद + के बदले + उत्तर पद :-
उदाहरण :- प्रतिहिंसा = हिंसा के बदले हिंसा ।
प्रतिद्वन्द्व = द्वंद्व के बदले द्वंद्व आदि ।
(d) प्रति/हर/प्रत्येक + उत्तर पद :-
उदाहरण :- प्रतिशत = प्रत्येक शत (सैकड़ा) ।
प्रतिदिन = प्रत्येक दिन आदि ।
(iv) जिस शब्द के शुरू में “स, ब, बा” लगा रहें, तो – स = उत्तर पद + सहित , ब = उत्तर पद + सहित एवं बा = उत्तर पद + सहित नियम लगाकर समास-विग्रह करेंगे ।उदाहरण :-
(a) स = उत्तर पद + सहित ।
उदाहरण :-
- सप्रमाण = प्रमाण सहित ।
- सपरिवार = परिवार सहित ।
- सानंद = आनंद सहित ।
- सशर्त = शर्त सहित ।
- सशक्त = शक्ति सहित ।
- सावधान = आवधान सहित ।
- सार्थक = अर्थ सहित ।
- सपत्नीक = पत्नी सहित आदि ।
(b) ब = उत्तर पद + सहित ।
उदाहरण :- उत्तर पद + सहित आदि ।
(c) बा = उत्तर पद + सहित ।
उदाहरण :-
- बाअदब = अदब (शिष्टाचार) सहित ।
- बाकायदा = कायदे सहित ।
- बाइज्जत = इज्जत सहित आदि ।
(v) जब किसी शब्द के शुरू में “बे, निस्, निर्” लगा रहें तो – बिना + उत्तर पद + के या उत्तर पद + रहित आदि में से जो उचित हो इनमें से कोई एक के द्वारा समास-विग्रह करेंगे ।
उदाहरण :-
- बेगैरत = बिना गैरत के ।
- बेफायदा = बिना फायदे के / फायदा रहित ।
- बेहिसाब = बिना हिसाब के ।
- बेखटके = बिना खटके के ।
- बेमुरब्बत = बिना मुहब्बत (शर्म या लज्जा) के ।
- बेईमान = बिना ईमान के ।
- बेरहम = बिना रहम के ।
- बेहया = बिना हया (शर्म) के ।
- बेजान = बिना जान (दम) के ।
- निरामिष = आमिष रहित ।
- नीरव = रव (ध्वनि) रहित ।
- नीरंध्र = रंध्र रहित ।
- निरोग =रोग रहित आदि ।
(vi) जब उत्तर पद प्रत्यय के रूप में “अनुसार, पूर्वक या उपरांत” हो तो उनका समास-विग्रह निम्न अनुसार करेंगे ।
उदाहरण:-
- निर्देशानुसार = निर्देश के अनुसार ।
- अवसरानुसार = अवसर के अनुसार ।
- योग्यतानुसार = योग्यता के अनुसार ।
- क्रमानुसार = क्रम के अनुसार ।
- इच्छानुसार = इच्छा के अनुसार ।
- प्रयत्नपूर्वक = प्रयत्न के साथ ।
- विश्वासपूर्वक = विश्वास के साथ ।
- विवाहोपरांत विवाह के उपरांत ।
- सेवोपरान्त = सेवा के उपरांत ।
- मरणोपरांत = मरण (मरने) के उपरांत आदि ।
(vii) जब पदों पुनरावृति हो,तो समास-विग्रह निम्न अनुसार करेंगे ।
उदाहरण:-
- भागमभाग = भागने के बाद भगाना ।
- लूटमलूट = लूट के बाद लूट ।
- बार-बार = बार के बाद बार ।
- फूटमफुट = फुट के बाद फुट ।
- एकाएक = एक के बाद एक ।
- सुनासुनी = सुनने के बाद सुनना ।
- मारामारी = मार के बाद मार ।
- दिनोंदिन = दिन के बाद दिन ।
- चलाचली = चलने के बाद चलना ।
- साफ-साफ = साफ के बाद साफ ।
- धीरे-धीरे = धीरे के बाद धीरे ।
- मंद-मंद = मंद के बाद मंद आदि ।
कुछ अन्य अव्ययीभाव समास के महत्वपूर्ण उदाहरण (Avyayibhav Samas ke Udaharan) :-
अव्ययीभाव समास के 10 उदाहरण (Avyayibhav Samas ke 10 udaharan)
- निर्विवाद = बिना विवाद के ।
- दिनानुदिन = दिन के पीछे दिन ।
- निधड़क = बिना धड़क (चिंता) के ।
- अनुगूण = गुण के योग्य ।
- आजानुबाहू = जानू (घुटने) से बाहु तक ।
- परोक्ष = अक्षि से परे ।
- आपादमस्तक = पाद (पैर) से मस्तक तक ।
- अध्यात्म = आत्मा से संबंधित ।
- अतिवृष्टि = वृष्टि (वर्षा) की अति ।
- अनुदिन = प्रत्येक दिन ।
अव्ययीभाव समास के 20 उदाहरण (Avyayibhav Samas ke 20 udaharan)
- अतिरिक्त = रिक्त से अधिक (अलावा) ।
- विशुद्ध = विशेष रूप से शुद्ध ।
- प्रतिनियुक्ति = नियमित नियुक्ति के बदले की गयी नियुक्ति ।
- अनुदान = दान की तरह का दान ।
- अनुसरण = सरण (जाना) के बाद सरण ।
- नियंत्रण = विशेष यंत्रण से युक्त ।
- अनुसंधान = संधान (खोज) के बाद संधान ।
- अनुसार = जैसा सार है वैसा ।
- अत्यावश्यक = आवश्यकता से अधिक ।
- अनुकृति = जैसी कृति है वैसी ।
- प्रतिलिपि = लिपि के समकक्ष लिपि ।
- अनुगमन = गमन के पीछे गमन ।
- नियमन = विशेष यम (बंधन) से युक्त ।
- अनुस्मारक = स्मारक की तरह का ।
- अत्याधुनिक = आधुनिक से भी आधुनिक ।
- दरअसल = असल में ।
- निगोड़ा = बिना गोड़ (पैर) के ।
- यावज्जीवन = जब तक जीवन है ।
- भरपेट = पेट भरकर ।
- दिनभर = पूरे दिन ।
- भरसक = सक (सामर्थ्य/शक्ति) भर ।
- जीवनभर = पूरे जीवन आदि ।
निष्कर्ष (Conclusion)
अव्ययीभाव समास (Avyayibhav Samas) न केवल हिंदी भाषा की व्याकरणिक सुंदरता को दर्शाता है, बल्कि इसका उपयोग वाक्य को संक्षिप्त, सटीक और प्रभावशाली बनाने में अत्यंत उपयोगी होता है। छात्रों के लिए यह समास परीक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः इसकी पहचान, उदाहरण और समास-विग्रह विधि को भली-भाँति समझना आवश्यक है।
अगर यह लेख आपको उपयोगी लगा हो तो इसे शेयर करें। हिंदी व्याकरण के और भी रोचक पाठों के लिए हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब करें और kamlaclasses के Facebook पेज एवं Telegram Channel को फॉलो करें। ताकि आपको समय पर हमारे सभी नए लेखों की सूचना मिलती रहे।
Avyayibhav Samas पर आधारित परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण उपयोगी 35 MCQs प्रश्नोत्तर:
प्रिय छात्रों, यदि आप अव्ययीभाव समास को परीक्षा की दृष्टि से अच्छे से समझना और अभ्यास करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) आपके लिए बेहद उपयोगी हैं। ये सभी प्रश्न विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं और परीक्षा दृष्टिकोण से उपयुक्त हैं और उत्तर के साथ ✅ चिह्न सहित दिए गए हैं ताकि आप खुद को परख सकें। तो चलिए, अभ्यास शुरू करते हैं!
1. अव्ययीभाव समास (Avyayibhav Samas) में कौन-सा पद प्रधान होता है?
A) उत्तर पद
B) पूर्व पद
C) दोनों पद
D) कोई नहीं
उत्तर:- B) पूर्व पद ✅
2. ‘यथाशीघ्र’ शब्द में ‘यथा’ का अर्थ क्या है?
A) जल्दी से
B) जितना शीघ्र हो
C) हमेशा
D) विशेष रूप से
उत्तर:- B) जितना शीघ्र हो ✅
3. ‘प्रतिहिंसा’ का समास विग्रह क्या है?
A) हिंसा के लिए
B) हिंसा के साथ
C) हिंसा के बदले हिंसा
D) हिंसा से अधिक हिंसा
उत्तर:- C) हिंसा के बदले हिंसा ✅
4. ‘आमरण’ का अर्थ क्या है?
A) मरण के बाद
B) मरण तक
C) मरण रहित
D) मरण के साथ
उत्तर:- B) मरण तक ✅
5. ‘बेहिसाब’ शब्द में ‘बे’ उपसर्ग का अर्थ क्या है?
A) साथ
B) बिना
C) ऊपर
D) बराबर
उत्तर:- B) बिना ✅
6. ‘यथाशक्ति’ का समास-विग्रह क्या है?
A) शक्ति रहित
B) शक्ति के लिए
C) शक्ति के अनुसार
D) शक्ति के बाद
उत्तर:- C) शक्ति के अनुसार ✅
7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है?
A) यथाशीघ्र
B) आमरण
C) प्रतिदिन
D) पाठशाला
उत्तर:- D) पाठशाला ✅
8. ‘प्रत्यक्ष’ का समास विग्रह क्या होगा?
A) प्रति अक्षि
B) आंख के लिए
C) आंख के सामने
D) आंख से परे
उत्तर:- C) आंख के सामने ✅
9. ‘आजन्म’ में कौन-सा उपसर्ग है?
A) प्रति
B) बे
C) आ
D) यथा
उत्तर:- C) आ ✅
10. अव्ययीभाव समास की विशेषता क्या है?
A) उत्तर पद प्रधान होता है
B) उपसर्ग बाद में होता है
C) पूर्व पद अविकारी होता है
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- C) पूर्व पद अविकारी होता है ✅
11. ‘निर्विवाद’ शब्द का अर्थ क्या है?
A) विवाद रहित
B) विवाद सहित
C) विवाद के साथ
D) विवाद के अनुसार
उत्तर:- A) विवाद रहित ✅
12. ‘यथामति’ का समास विग्रह क्या होगा?
A) जितना मति हो
B) जैसी मति है
C) मति के बाद
D) मति के साथ
उत्तर:- B) जैसी मति है ✅
13. ‘बेजान’ का अर्थ क्या है?
A) जान सहित
B) जान के अनुसार
C) बिना जान के
D) जान के लिए
उत्तर:- C) बिना जान के ✅
14. ‘प्रतिदिन’ का समास-विग्रह क्या होगा?
A) दिन के अनुसार
B) प्रत्येक दिन
C) दिन के बाद
D) दिन सहित
उत्तर:- B) प्रत्येक दिन ✅
15. ‘प्रयत्नपूर्वक’ शब्द का अर्थ क्या है?
A) प्रयत्न के अनुसार
B) प्रयत्न के साथ
C) प्रयत्न के लिए
D) प्रयत्न रहित
उत्तर:- B) प्रयत्न के साथ ✅
16. ‘आजन्म’ शब्द का सही अर्थ क्या है?
A) जन्म तक
B) जन्म के लिए
C) जन्म के बाद
D) जन्म के अनुसार
उत्तर:- A) जन्म तक ✅
17. ‘यथायोग्य’ का विग्रह क्या होगा?
A) जैसा योग है
B) योग के अनुसार
C) योग के लिए
D) जितना योग्य हो
उत्तर:- D) जितना योग्य हो ✅
18. ‘निराश’ शब्द में ‘निर्’ उपसर्ग का प्रयोग कैसे हुआ है?
A) आशा सहित
B) आशा के बाद
C) आशा रहित
D) आशा के अनुसार
उत्तर:- C) आशा रहित ✅
19. ‘बाअदब’ में ‘बा’ उपसर्ग का क्या अर्थ है?
A) अदब के बाद
B) अदब रहित
C) अदब सहित
D) अदब के लिए
उत्तर:- C) अदब सहित ✅
20. ‘यथास्थिति’ शब्द का समास-विग्रह क्या है?
A) स्थिति के अनुसार
B) स्थिति के साथ
C) स्थिति के लिए
D) स्थिति रहित
उत्तर:- A) स्थिति के अनुसार ✅
21. ‘आकण्ठ’ शब्द का सही अर्थ क्या है?
A) कंठ से ऊपर
B) कंठ तक
C) कंठ के बाद
D) कंठ सहित
उत्तर:- B) कंठ तक ✅
22. ‘निर्मल’ का समास-विग्रह क्या है?
A) मल सहित
B) बिना मल के
C) मल के अनुसार
D) विशेष मल
उत्तर:- B) बिना मल के ✅
23. ‘अनुसार’ का समास-विग्रह क्या है?
A) अनुरूप के लिए
B) जैसा सार है वैसा
C) अनुसार के बाद
D) अनुरूप रहित
उत्तर:- B) जैसा सार है वैसा ✅
24. ‘सपरिवार’ शब्द का अर्थ क्या है?
A) परिवार रहित
B) परिवार के अनुसार
C) परिवार सहित
D) परिवार के लिए
उत्तर:- C) परिवार सहित ✅
25. ‘निर्मक्षिक’ शब्द का अर्थ क्या है?
A) मक्खी के साथ
B) मक्खी रहित
C) मक्खी के अनुसार
D) मक्खी से अधिक
उत्तर:- B) मक्खी रहित ✅
26. ‘अनुकरण’ शब्द में किस प्रकार का समास है?
A) अव्ययीभाव समास
B) बहुव्रीहि समास
C) तत्पुरुष समास
D) द्वंद्व समास
उत्तर:- A) अव्ययीभाव समास (Avyayibhav Samas) ✅
27. ‘निर्देशानुसार’ का अर्थ क्या है?
A) निर्देश सहित
B) निर्देश के अनुसार
C) निर्देश के बिना
D) निर्देश से पहले
उत्तर:- B) निर्देश के अनुसार ✅
28. ‘यथासमय’ का विग्रह क्या है?
A) समय से पहले
B) समय के अनुसार
C) समय सहित
D) समय रहित
उत्तर:- B) समय के अनुसार ✅
29. ‘दिनानुदिन’ का अर्थ क्या है?
A) दिन के लिए
B) दिन के बाद दिन
C) प्रत्येक दिन
D) दिन सहित
उत्तर:- B) दिन के बाद दिन ✅
30. ‘फूटमफुट’ किस प्रकार का उदाहरण है?
A) बहुव्रीहि समास
B) द्वंद्व समास
C) अव्ययीभाव समास
D) पुनरुक्ति समास
उत्तर:- C) अव्ययीभाव समास (Avyayibhav Samas) ✅
31. ‘सशर्त’ का समास-विग्रह क्या है?
A) शर्त रहित
B) शर्त के अनुसार
C) शर्त सहित
D) बिना शर्त
उत्तर:- C) शर्त सहित ✅
32. ‘निष्कलंक’ का अर्थ क्या है?
A) कलंक सहित
B) कलंक के लिए
C) कलंक रहित
D) कलंक से अधिक
उत्तर:- C) कलंक रहित ✅
33. ‘बेमतलब’ का सही विग्रह क्या है?
A) मतलब सहित
B) मतलब से अधिक
C) बिना मतलब के
D) मतलब के अनुसार
उत्तर:- C) बिना मतलब के ✅
34. ‘यथाशक्ति’ का समास-विग्रह क्या है?
A) शक्ति रहित
B) शक्ति के अनुसार
C) शक्ति के लिए
D) शक्ति से पहले
उत्तर:- B) शक्ति के अनुसार ✅
35. ‘निर्मूल’ शब्द का अर्थ क्या है?
A) मूल रहित
B) मूल सहित
C) मूल से अधिक
D) मूल के अनुसार
उत्तर:- A) मूल रहित ✅
#AvyayibhavSamas
, #HindiGrammar
, #SamasKeUdaharan