Deshaj Videshaj aur Sankar Shabd || देशज विदेशज और वर्ण-संकर शब्द, परिभाषा और उदहारण अदि |

प्रिय पाठको एवं मित्रों इस लेख में देशज विदेशज और वर्ण-संकर शब्द का सामान्य परिचय दिया गया है । देशज विदेशज और संकर शब्द किसे कहते हैं (Deshaj Videshaj aur Sankar Shabd kise kahate hain), Deshaj Videshaj and Varn-Sankar Shabd परिभाषा, देशज विदेशज और वर्ण-संकर शब्द के उदाहरण, प्रकार आदि का सरल व क्रमबद्ध तरीका से संपूर्ण विश्लेषण किया गया है ।

देशज, विदेशज और संकर शब्द | Deshaj Videshaj and Varn-Sankar Shabd

देशज = देश + ज ।

  • देश = देश या राष्ट्र ।
  • ज = जन्मनेवाला ।

  • देशज शब्द का अर्थ :- देश में जन्मा अर्थात् ऐसे शब्द जो क्षेत्रीय भाषा से बनकर प्रचलित हुए हैं ।

देशज शब्द किसे कहते हैं (Deshaj shabd kise kahate hain)

देशज शब्द की परिभाषा (Deshaj shabd):जिस शब्द की उत्पत्ति (जन्म) देशी भाषा के बोलचाल से हुई है , उसे देशज शब्द कहते हैं।

जैसे :- कटोरा, तकिया, थारी, डिबिया, पगड़ी, खुरपी, पीढ़िया, बिरवा, कटोरी, हसुआ, टाँग, पिल्ला, डाभ, खरहा, अँहड़ा, अटकन-बटकन, आल्हा, गिलौरी, कबड्डी, खोता, हालिम, घौर, चसक, झुग्गी, बाघी, मुनियाँ, समोसा, तगार, तगारी, तिलौरी, बोड़ा, भड़ास, मँडुआ, बरमा, बाँगड़, ढाढ़ी, फुनगी, ठेठ, कटरा, डोंगा, खखरा, तेंदुआ, टट्टू, फटफटिया, ऊधम, भोंपू, खटपट इत्यादि ।

नोट (Note) :-

(i) आदिवासियों से प्राप्त शब्द भी देशज होते हैं ।
जैसे :- अनल, इडली, कपास, डोसा, परवल, बाजरा, ताम्बुल, बाजरा, ताला, लूँगी, चिकना इत्यादि ।

(ii) देशज शब्द को “देशी शब्द” भी कहा जाता है ।
(iii) देशज शब्द की उत्पत्ति किसी संस्कृत धातु या व्याकरण नियमों से नहीं हुई है ।

विदेशज = विदेश + ज ।

  • विदेश = अन्य देश ।
  • ज = जन्मनेवाला ।

  •  विदेशज शब्द का अर्थ :- विदेश में जन्मा अर्थात् जिस शब्द की उत्पत्ति विदेश में हुई है ।

विदेशज शब्द किसे कहते हैं (Videshaj shabd kise kahate hain)?

विदेशज शब्द की परिभाषा (Videshaj shabd): “जिस शब्द की उत्पत्ति विदेशी भाषाओं से हुई है, उसे विदेशज शब्द कहते हैं।

जैसे :- अख़बार, मुहावरा, चाकलेट, ऑर्डर, हाॅस्पिटल, क़ंपनी, क्रिकेट, मशहूर, उज़बेक, लाश, सराय, तोपची, सौगात, मजिस्ट्रेट, डाॅक्टर, डिप्टी, टाॅपर, टिकट, अटकल, अलमारी, पिकनिक, वोदका आदि ।

नोट (Note) :-

(i) विदेशज शब्दों में कुछ शब्दों को ज्यों-का-त्यों हिंदी में अपना लिया गया है ।
जैसे :- ऑर्डर, कंपनी, कैम्प, क्रिकेट आदि ।

(ii) कुछ विदेशज शब्दों को हिंदीकरण के बाद अपनाया गया है ।
जैसे :- कैप्टन – कप्तान ।
हाॅस्पिटल – अस्पताल ।
लैन्टर्न – लालटेन आदि ।

हिंदी में प्रयुक्त कुछ विदेशी भाषाओं की शब्द

(क) अरबी शब्द (Arbi Shabd) :- हैजा, हुस्न, हौसला, हुक़्म, अक्ल, अज़ायब, अदालत, एतराज, ऐयार, औरत, कसर, कसूर, कातिल, किला, ख्याल, गज़ब, गदर, गलत, गुलाम, गुस्सा, अजीब, अज़ब, अमीर, अल्लाह, एहसान, औसत, कसरत, क़माल, क़िस्मत , क़िताब, ख़बर, ख़राब, ज़वाब ,ग़लत, गुलाम, फौज, मदरसा, मरम्मत, महफ़िल, लिफ़ाफा, हाजिर, ग़जल, जिला, फ़ायदा, नतीजा, फ़कीर, फ़िक्र, फ़ैसला, तक़दीर, मुहावरा, तमीज़, ज़ुकाम,गुलाम, कातिल, मुहब्बत, रिवाज, महल, मुलाकात, नसीहत, ज़ालिम, क़सरत, इज़लास, मशहूर, दिमाग, ज़हाज, कुर्सी, इनाम, कसम, उम्र, अफ़गान, तबीयत, ज़िद, इराक, मज़हब, फ़ायदा, ज़बाव, इशारा, अज़ब, ज़लसा, फ़कीर, मज़बूर, मदद, नक़ल, तक़दीर, एहसान, आख़िर, आदत, ईमान, इज़्जत, इलाज़, क़ानून, ख़िदमत, तरक़्की, नतीज़ा, बुनियाद, बाक़ी, नशा, दुनिया, ज़ुलूस, ख़त, क़ब्र, इजाजत, उसूल, क़सर, ग़जब, ज़िल्द, नाज़ायज, मुलायम, एकरार, नुकसान, मुसाफ़िर , हुज़ूर, इत्तफ़ाक, मरहम, मवाद, फ़रार, कहवा, इत्र, मशाल आदि ।

(ख) फारसी शब्द:- अदा, अंगूर, आसमान, आबाद, क़मीना, क़िशमिश, ख़ुदा, गिरफ़्तार, चश्मा, जमींदार, जिन्दगी, नापाक़, दफ़्तर, फ़रमाइश, बुखार, रोशनाई, राह, सितार, अंज़ीर, अग़र, आबरू, आमदनी, क़ारीगर, क़ुश्ती, ख़ुराक, ज़रूरी, चादर, गुंजाइश, ज़ुरमाना, ज़रूरी, परदा, नाश्ता, बेक़ार, लग़ान, फ़र्जी, सुद, यार, अंदर, आतिशबाजी, आवाज़, ग़रम, कोशिश, चालाक, ग़मनाम, ज़ोश, ज़वान, निग़ाह, दलाल, परहेज, फ़ीता, याद, बेरहम, लेकिन, सौदागर, आईना, आराम, गज़, ग़वाह, चेहरा, ज़ोर, दवा, पाजामा, मज़दूर, वापिस, हफ़्ता, अंदाज, आवारा, ख़ंजर, ग़ुलाब, जादू, निशान, बंदा, शादी, आवाज़, क़ूचा, ग़र्द, ज़हर, तबाह, दंगल, पाज़ी, मज़ा, हज़ार, अचार, अंदेशा, ख़जानची, ग़ोश्त, ज़िंदगी, नीलम, बच्चा, रिश्ता, ख़ाक़, ग़िर्द, ज़लेबी, तमाशा, दिल, पुल, मक़ान, सरदार, ईमानदार, ख़रगोश, चपरासी, जिद्दी, नौजवान, बदन, बदनाम, शतरंज, शहनाई, ख़ाक, जागीर, तनख़्वाह, दिलेर, पेश, मक़ान, अनार, ईसाई, ख़रीद, ख़राबी, चम्मच, ज़िस्म, उम्मीद, ग़िरह, ताज़ा, दीवार, बर्फ़ी, याद, साल, ख़ाकी, चादर, ज़ेब, पंजा, पंज़ाबी, मुसलमान, मेहमान, हिन्दी, होश आदि।


(ग) तुर्की शब्द :- लफंगा, चेचक, सौगात, नागा, चम्मच, कैंची, मुगल, चिक, सराय, तोपची, चकमक, बहादुर, कुर्की, लाश, तोप, गनीमत, कुली, बेगम, तलाश, मुचलका, तमाशा, तमांचा, ग़लीचा, कलगी, कज्जाक, तमगा, काबू, बेगम, कुमुक, उजबेक, जाजीम, कालीन, बावर्ची, चोंगा, सुराग, आका, चुगुल, चमचा, आका, बारूद, खच्चर, आगा, चमचा आदि ।


(घ) फ्रेंच शब्द :- बादाम, कर्फ्यू, अंग्रेज, कूपन, लैम्प, मीनू आदि ।


(ङ) पाश्तो शब्द :- तहस-नहस, अटकल, गुंडा, टसमस, रोला, मटरगश्ती, भड़ास, खर्राटा, गुलगपाड़ा, खचड़ा, कलूटा आदि ।

(च) पूर्तगाली शब्द :- गोदाम, मिस्त्री, चाबी, तौलिया, संतरा, बोतल, बाल्टी, आलपिन, इस्त्री, इस्पात, गमला, कर्नल, कमरा, अनानास, अलमारी, कमीज, गोभी आदि ।

(छ) अंग्रेजी शब्द :- चाॅकलेट, टाॅपर, हाॅस्पिटल, मास्टर, डाॅक्टर, बैट्री, ब्लाउज, कप्तान, काॅलर, थियेटर, ऑपरेशन, अफसर, इंजन, प्लेट, स्टेशन, बिस्कुट, टाॅर्च, सिलेट, टिकट, माइल, मजिस्ट्रेट, टाई, रेडियों, रजिस्टार, लाइब्रेरी, हैट, हार्निया, स्कूल, काॅलेज, यूनिवर्सिटी, लाईन, स्टील, पैंट आदि ।

(ज) डच शब्द :- बम, तुरूप आदि ।

(झ) चीनी शब्द :- लीची, चाय, चीनी आदि ।

(ञ) रूसी शब्द :- स्पूतनिक, रूबल, सोवियत आदि ।

वर्ण-संकर शब्द किसे कहते हैं (Varn sankar shabd kise kahate hain) ?

“दो भाषाओं के मेल से जो शब्द बनते हैं, उसे मूल–संकर शब्द कहते हैं।”

जैसे :-

हिन्दी + अंग्रेजी शब्द – टिकटघर, रेलगाड़ी, रेलयात्रा, लाठीचार्ज आदि ।

हिन्दी + अरबी शब्द – शराबी, मुखतारी, कानूनिया, इमामबाड़ा, जमावड़ा, डोलची आदि ।

हिन्दी + फारसी – राजमहल, मोमबत्ती, धोखेबाज, अवारापन, जोशीला, जूताखोर आदि ।

अरबी + फारसी – बेईमान, खुशबू, रोजनामचा, आदमकद, अलमस्त इत्यादि ।

निष्‍कर्ष:-

मैं आशा करता हूँ, कि उक्त लिखित पोस्ट (Post) में देशज विदेशज और वर्ण-संकर शब्द का सामान्य परिचय दिया गया है । देशज विदेशज और संकर शब्द किसे कहते हैं (Deshaj Videshaj aur Sankar Shabd kise kahate hain), Deshaj Videshaj and Varn-Sankar Shabd की परिभाषा, Deshaj Videshaj and Varn-Sankar Shabd के उदाहरण , प्रकार आदि का सरल व क्रमबद्ध तरीका से संपूर्ण विश्लेषण को समझे होंगे।

इसी तरह के अन्य  लेख पढ़ने के लिए हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब करें और kamla classes के Facebook  एवं Instagram के पेज को भी Follow करें, समय पर सभी नए लेख के Notification पाने के लिए ।


Leave a comment

error: Content is protected !!