द्रव्यवाचक संज्ञा | Dravya vachak sangya | परिभाषा ,उदाहरण एवं नियम आदि | Material Noun

द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं ? Material Noun | Dravya vachak sangya kise kahte hai       

मेरे प्रिय मित्रों एवं पाठकों आपलोगों को इस Post में  (Dravya vachak Sangya), Dravya vachak Sangya की परिभाषा , उदाहरण एवं Dravya vachak Sangya के परिवर्तन यानि Dravya vachak Sangya से जातिवाचक संज्ञा में बदलने का नियम  आदि को साधारण भाषा में क्रमबद्ध ढंग से दिया गया है । मैं आशा करता हूँ , कि आपलोग इस लेख को पढ़ेंगे । और अपने व्याकरणिक ज्ञान में वृद्धि करेंगे ।

* द्रव्यवाचक संज्ञा :- द्रव्य +वाचक + संज्ञा  अर्थात् जिस संज्ञा को मापा या तौला जा सके ।

द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं (Dravya vachak Sangya kise kahate hain)?

“वह संज्ञा जिससे किसी वास्तु या पदार्थ को “मापा या तौला” जा सकता है , उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं”
जैसे :- अनाज, धान, गेहूँ, चावल, आटा, दाल, सेब, संतरा, अनार, दूध, दही, पनीर, जमीन, तेल, डीजल, पेट्रोल, गाजर  आदि   ।

* नोट (Note) :- सभी द्रव्यवाचक संज्ञा “जातिवाचक संज्ञा” भी होती है ।

 

Dravya vachak Sangya |द्रव्यवाचक संज्ञा
Dravya vachak Sangya |द्रव्यवाचक संज्ञा

 

जैसे :- अनाज— अनाज “Dravya vachak Sangya” है , लेकिन यह “जातिवाचक संज्ञा” भी है , क्योंकि “अनाज” कहने से – धान, गेहूँ, चावल, आटा, दाल आदि का बोध होता है ।

फल — फल “Dravya vachak Sangya है , लेकिन यह जातिवाचक संज्ञा” भी है , क्योंकि “फल” कहने से – सेब, अनार, लीची, अमरूद, पपीता, बैर , खीरा , जामुन , तरबूज , खरबूजा , आम , कटहल , अनानास ,  नारियल आदि का बोध होता है ।

तेल— तेल “द्रव्यवाचक संज्ञा” है , लेकिन यह जातिवाचक संज्ञा” भी है , क्योंकि “तेल” कहने से – डीजल, पेट्रोल, सरसों का तेल, केरोसिन तेल आदि का बोध होता है ।

दाल — दाल ” Dravyachak Sangya” है , लेकिन यह जातिवाचक संज्ञा भी है , क्योंकि “दाल” कहने से – मूंग, अरहर, मसुर, मटर, बादाम आदि दाल का बोध होता है ।

पनीर — पनीर Dravyachak Sangya  है , लेकिन यह जातिवाचक संज्ञा” भी है , क्योंकि “पनीर” कहने से – अनमोल का पनीर , अमूल का पनीर , सुधा का पनीर आदि का बोध होता है ।

सब्जी — सब्जी “Dravyachak Sangya है , लेकिन यह जातिवाचक संज्ञा भी है , क्योंकि “सब्जी” कहने से – परवल , आलू , बैंगन , लौकी , प्याज , मटर , करेला , गोभी , गाजर , भिंडी , मूली , शलगम आदि का बोध होता है ।  आदि ।

अतः किसी प्रश्न में  “Dravya vachak Sangya संज्ञा” पूछी जाय और विकल्प में Dravya vachak Sangya दिया हो, तो उन प्रश्न के विकल्प में से पहला उत्तर- द्रव्यवाचक संज्ञा होगा ।

प्रश्न संख्या- (01) निम्न में से “फल” कौन-सी संज्ञा है ?
(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(ख) जातिवाचक संज्ञा
(ग) समुहवाचक संज्ञा
(घ) द्रव्यवाचक संज्ञा  ।
उत्तर – (घ) द्रव्यवाचक संज्ञा 

प्रश्न संख्या- (02) निम्न में से “जमीन” कौन-सी संज्ञा है ?
(क) द्रव्यवाचक संज्ञा
(ख) जातिवाचक संज्ञा
(ग) समुहवाचक संज्ञा
(घ) व्यक्तिवाचक संज्ञा  ।
उत्तर – (क) द्रव्यवाचक संज्ञा 

प्रश्न संख्या- (03) निम्न में से “आम” कौन-सी संज्ञा है ?
(क) द्रव्यवाचक संज्ञा
(ख) जातिवाचक संज्ञा
(ग) समुहवाचक संज्ञा
(घ) व्यक्तिवाचक संज्ञा  ।
उत्तर – (क) द्रव्यवाचक संज्ञा  ।

प्रश्न संख्या- (04) निम्न में से “अनाज” कौन-सी संज्ञा है ?
(क) समुहवाचक संज्ञा
(ख) जातिवाचक संज्ञा
(ग) द्रव्यवाचक संज्ञा
(घ) व्यक्तिवाचक संज्ञा  ।
उत्तर – (ग) द्रव्यवाचक संज्ञा  ।

 

* यदि किसी भी प्रश्न के विकल्प में  “द्रव्यवाचक संज्ञा” न हो , तो जातिवाचक संज्ञा ही सही उत्तर होगा ।

प्रश्न संख्या- (01) निम्न में से “फल” कौन-सी संज्ञा है ?
(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(ख) जातिवाचक संज्ञा
(ग) समुहवाचक संज्ञा
(घ) भाववाचक संज्ञा  ।
उत्तर – (ख) जातिवाचक संज्ञा

प्रश्न संख्या- (02) निम्न में से “जमीन” कौन-सी संज्ञा है ?
(क) जातिवाचक संज्ञा
(ख) भाववाचक संज्ञा
(ग) समुहवाचक संज्ञा
(घ) व्यक्तिवाचक संज्ञा  ।
उत्तर – (क) जातिवाचक संज्ञा

प्रश्न संख्या- (03) निम्न में से “आम” कौन-सी संज्ञा है ?
(क) भाववाचक संज्ञा
(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(ग) समुहवाचक संज्ञा
(घ) जातिवाचक संज्ञा  ।
उत्तर – (घ) जातिवाचक संज्ञा

प्रश्न संख्या- (04) निम्न में से “अनाज” कौन-सी संज्ञा है ?
(क) भाववाचक संज्ञा
(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(ग) जातिवाचक संज्ञा
(घ) समुहवाचक संज्ञा  ।
उत्तर – (ग) जातिवाचक संज्ञा

(अतः उक्त प्रश्न और उत्तर से यह पूर्णतः स्पष्ट होता है कि द्रव्यवाचक संज्ञा,  “द्रव्यवाचक संज्ञा” होने के साथ-साथ जातिवाचक संज्ञा भी है ।)

 

द्रव्यवाचक संज्ञा के 20 उदाहरण (Dravya Vachak sangya Ke Udaharan) निम्नांकित है, जिसे वाक्य के द्वारा समझाया गया है ।

सेबसेब अच्छा है।
चीनीराम के दुकान में चीनी है ।
पेट्रोल–  पेट्रोल महँगा है ।
डीजल – राम डीजल खरीदता है ।
केरोसिन तेलकेरोसिन तेल आ गया ।

चायचाय खरीदो।
दालदाल पक गयी ।
चावल – बासमती धान की चावल है ।
आटाआटा अच्छा है ।
गेहूँ – इस बार गेहूँ की उपज अच्छी रही ।

धान – उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक धान की खेती की जाती है ।
सब्जीसब्जी हरी है ।
संतरासंतरा खट्टा है ।
अंगूरअंगूर मीठा है ।
दूध – गाय की दूध है ।

खीरा – दो किलो खीरा दो ।
अनार – मोहन ने अनार लाया ।
आम – भारत की राष्ट्रीय फल आम है ।
मिठाई – बेसन की मिठाई है ।
घी–  घी बहुत महँगा है   आदि |

सम्पूर्ण संज्ञा को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  ।

मैं आशा करता हूँ , कि उक्त लिखित post में  Dravya Vachak Sangya इसकी  परिभाषा (Dravya vachak sangya ki paribhasha) , उदाहरण (Dravya Vachak Sangya Ke Udaharan) आदि पसंद आया होगा । इसी तरह के अन्य Post के लिए kamlaclasses.com के साथ बने रहें । और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे FaceBook और Instagram पर भी जुड़ें, आगामी नये अपडेट के लिए ।


2 thoughts on “द्रव्यवाचक संज्ञा | Dravya vachak sangya | परिभाषा ,उदाहरण एवं नियम आदि | Material Noun”

Leave a comment

error: Content is protected !!