Prashna Vachak Sarvanam : परिभाषा और उदहारण अदि |

प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prashna Vachak Sarvanam)?

प्रिय पाठकों हिन्दी व्याकरण में सर्वनाम के 6 (छह) भेद होते हैं , जिनमें से एक भेद प्रश्नवाचक सर्वनाम भी है । इस post में प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा (Prashna Vachak Sarvanam Ki paribhasha), Prashna Vachak Sarvanam ke Udaharan, अर्थ, प्रयोग आदि को बिल्कुल सरल, सहज व क्रमबद्ध तरीके से दिया गया है । यह Post वर्तमान में हो रहे सभी निम्न एवं उच्च स्तरीय Exam को ध्यान में रखकर बनाया गया है ।

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं (Prashna Vachak Sarvanam kise kahate hain) ?

“जो सर्वनाम प्रश्न पूछने के लिए प्रयुक्त होता है , उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है “।
जैसे :- प्रश्नवाचक सर्वनाम मुख्य रूप से दो है , जो अग्रलिखित हैं :- क्या और कौन।

Prashna Vachak Sarvanam | प्रश्नवाचक सर्वनाम | Hindi Grammar

प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदहारण (Prashna Vachak Sarvanam ke Udaharann)

चलिए दोस्तों Prashna Vachak Sarvanam ke Udaharan को वाक्य के द्वारा स्पष्टः समझते हैं :-

* क्या :-

  • क्या मैं बी. जे. पी के समर्थक हूँ ?
  • महाशय आप क्या खा रहें हैं ?
  • क्या उसने फल खरीदा ?
  • क्या उछल रहा है ?
  • तुम क्या करते हैं ? आदि ।

 

* कौन :-

  • महाराज आप कौन हैं ?
  • वे लोग कौन हैं ?
  • दरवाजे पर कौन आया है ?
  • तुम कौन हो?
  • सड़क पर कौन जा रही है ? आदि ।

अब इस पोस्ट में प्रश्नवाचक सर्वनाम के अन्य उदाहरण क्या, किसने, कौन, किसलिए आदि पर बने कुछ वाक्य को समझते हैं

  • राम क्या खाता है ?
  • क्या तुम जाओगे ?
  • तुम कब से पढ़ रहे हो ?
  • मैं कब से पढ़ाकू हूँ ?
  • यह सड़क कहां तक जाती है ?
  • आजकल मेरा मित्र कहां रहता है ?
  • यह बात तुम्हें किसने कही ?
  • किसने सड़क पर कचरा डाला ?
  • मैं कौन – सा फल खाऊं ?
  • यह किसकी भैंस है ?
  • राम किसे पीटता है ?
  • किस किस को पढ़ना आता है ।
  • उसे कौन सा वृक्ष है ।
  • मुझे क्या पसंद है ।
  • किसने सेब खाया
  • हम लोगों को किसलिए लड़ाई होते रहता है ।
  • व्यंजन वर्ण किसे कहते हैं ?

प्रश्नवाचक सर्वनाम के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुएँ (Some Importent Notes Of Prashna Vachak Sarvanam)

* नोट (Note) :-
(i)क्या” का प्रयोग प्रायः पशु – पक्षियों , कीट – पतंगों और निर्जीव वस्तुओं के लिए होता है ।

जैसे :-

  • वहाँ क्या खड़ा है ?
  • वह क्या खा रहा है ?
  • तुम क्या करते हो ?
  • क्या उसने फल खरीदा ?
  • क्या सड़क जाम है ?
  • क्या सड़क लम्बी है ?
  • क्या उछल रहा है ? आदि ।

(ii) कभी – कभी “क्या” का प्रयोग व्यंग्य , प्रशंसा , तुच्छता या नकारात्मक भावों के लिए भी किया जाता है ।
जैसे :-

  • अरे भाई ! उस नेता के क्या कहने ।
    (उक्त वाक्य में “नेता” पर व्यंग्य किया जा रहा है ।)

  • वाह! क्या मेला लगा है ?
    (उक्त वाक्य में “मेला” का प्रशंसा किया जा रहा है ।)

  • मैं क्या अंबानी परिवार से हूँ ।
    (उक्त वाक्य में “क्या” का प्रयोग नकारात्मक के लिए हुआ है ।)

  • अरे भाई ! तेरा क्या कहना ।
    (उक्त वाक्य में “क्या” का प्रयोग- व्यंग्य के लिए हुआ है।)

  • वाह ! आगरा के ताजमहल का क्या कहना ।
    (उक्त वाक्य में “क्या” का प्रयोग प्रशंसा के लिए हुआ है ।)

  • तुम्हारा दोस्त ! क्या टाटा बिरला है ।
    (उक्त वाक्य में “क्या” का प्रयोग- नकारात्मक के लिए हुआ है।) आदि ।

(iii)कौन” का प्रयोग प्रायः मनुष्य के लिए होता है ।
जैसे :-

  • वह कौन है ?
  • वहाँ कौन खड़ा है ?
  • वह लड़की कौन है ?
  • इस घर में कौन रहती है ?
  • इस घर में कौन रहता है ?
  • दरवाजे पर कौन आया है ?
  • सड़क पर कौन जा रही है ?
  • तुम कौन हो ?
  • आप कौन हैं ?
  • तुमलोग कौन हो ? आदि ।

(iv)कौन” के साथ – सा/सी/से जोड़ दिया जाए , तो कौन का प्रयोग निर्जीव वस्तु के लिए भी होता है ।
जैसे :-

  • कौन – सी किताब अच्छी है
  • कौन – सी कलम लाल है ?
  • राम ने कौन – सा फसल लगाया ?
  • दीपक ने कौन – सा कुर्सी तोड़ डाला ?
  • सीता कौन – सी साड़ी पहनती है ?
  • तुमने कौन – सी गाड़ी लायी ?
  • जंगल में कौन – सा पेड़ कट गया ?
  • मैं कौन – सी किताब पढ़ती हूँ ?
  • यह कौन – सी अध्यात्मिक ग्रंथ है वह कौन -सी वस्त्र लाया ? आदि ।

मुझे आशा है ,की उपर्युक्त लिखे हुए पोस्ट में Sarvanam Ke Bhed, Prashna Vachak Sarvanam ka Paribhasha, उदाहरण ,अर्थ , प्रयोग आदि को समझ लिए होंगे और अपने मित्रों को साझा भी कर दिए होंगे ।

इसी तरह के अन्य  लेख पढ़ने के लिए kamlaclasses.com के साथ बनें रहें, हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब करें और kamla class के Facebook  एवं Instagram के पेज को भी Follow करें समय पर सभी नए लेख के Notification पाने के लिए ।

धन्यवाद !

अधिकत्तर पूछे जाने वाली प्रश्न (FAQs)

Q1. प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं (Prashnavachak Sarvnam kise kahate hain) ?
उत्तर:-  जो सर्वनाम प्रश्न पूछने के लिए प्रयुक्त होता है , उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है ।
जैसे :- क्या और कौन। ।

Q2. उसने क्या खाया । इस वाक्य में प्रश्नवाचक सर्वनाम कौन है ?
उत्तर:-  क्या ।

Q3. Prashna Vachak Sarvanam में क्या का प्रयोग प्रायः किसके लिए किया जाता है ?
उत्तर:-  पशु – पक्षियों , कीट – पतंगों और निर्जीव वस्तुओं के लिए ।

Q4. प्रश्नवाचक सर्वनाम में व्यंग्य , प्रशंसा , तुच्छता या नकारात्मक भावों के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर:-  क्या ।

Q5. प्रश्नवाचक सर्वनाम में “कौन” का प्रयोग प्रायः किसके लिए किया जाता है ?
उत्तर:-  मनुष्य के लिए ।

Q6. “कौन” के साथ क्या जोड़ दिया जाए , तो उसका प्रयोग निर्जीव वस्तु के लिए भी होता है ?
उत्तर:-  सा , से , सी जोड़ने से ।

Q7. नदी में क्या तैर रहे हैं ? इस वाक्य में Prashna Vachak Sarvanam कौन है ?
उत्तर:-  क्या ।

Q8. तुम्हारे साथ कौन आया था इस वाक्य में “कौन” कौन – सा सर्वनाम है ?
उत्तर:-  प्रश्नवाचक सर्वनाम ।


1 thought on “Prashna Vachak Sarvanam : परिभाषा और उदहारण अदि |”

Leave a comment

error: Content is protected !!