संधि || Sandhi in Hindi || Sandhi Ki Paribhasha || Sandhi Kise kahate Hain

संधि की परिभाषा - (Sandhi in Hindi)

प्रिय पाठकों इस Post के माध्यम से आपलोग जान पाएँगे कि Sandhi किसे कहते हैं ? (Sandhi kise kahate hain), Sandhi Ki paribhasha, इसके ke bhed (स्वर, व्यंजन और विसर्ग संधि के साथ-साथ स्वर sandhi के भेद को संधि-विच्छेद (sandhi vichchhed) के माध्यम से, उदाहरण, शाब्दिक अर्थ, इसकी शाब्दिक परिचय, Sandhi करने का सभी नियम को सरल व क्रमबद्ध तौर से बारीकी से समझाया गया है ।यह post सभी प्रतियोगिता परीक्षा (Competition Exam) और अन्य Board Exam को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ।

संधि किसे कहते हैं ? (Sandhi ki paribhasha)

“दो वर्णों के मेल से जो विकार (परिवर्तन) या ध्वनि उत्पन्न होता है, उसे Sandhi कहते है।”
 जैसे :- हिम + आलय = हिमालय
+ =
एक + एक = एकै
+ =
सत् + जन = सज्ज
त् + = ज्ज  इत्यादि ।

नोट (Note) – जब दो वर्णों का मिलन अत्यन्त निकटता ( नजदीकता) के कारण होता है तब उनमें कोई- न- कोई परिवर्तन (बदलाव) होता है और वही परिवर्तन संधि के नाम से जाना जाता है ।
जैसे –  हिम + आलय = हिमालय ।
+ (यहाँ “अ” एवं “आ” अत्यंत निकट है ।)
(“अ” एवं “आ” के मिलने से विकार हुआ है ।)
हिम् ( “म्” से अ निकालने पर )
“आलय” से “आ” निकालने पर “लय” बना ।
हिम् + ( + ) + लय
हिम् आ लय ( “म्” के साथ आ का संयोग (मेल) होने पर “हिमा” बना । अतः अब हिमा और लय दोनो को मिला देने पर हिमालय बना ।

Sandhi के कितने भेद होते हैं ? Sandhi Ke Bhed

Sandhi के निम्नांकित तीन भेद होते हैं :-
(क) स्वर Sandhi
(ख) व्यंजन Sandhi
(ग) विसर्ग Sandhi

इसे और इसके सभी नियमों को जानने के लिए नीचे Read More पर क्लिक करें

संधि | Sandhi
संधि | Sandhi

संधि किसे कहते हैं ? (Sandhi ki Paribhasha)

Sandhi के विषय में पूरा जानने के लिए नीचे Read More पर click करें ।

(क) स्वर Sandhi किसे कहते हैं (Swar Sandhi Kise Kahate Hain)

Swar Sandhi के विषय में पूरा जानने के लिए नीचे Read More पर click करें ।

(ख) व्यंजन Sandhi किसे कहते है ? (Vyanjan Sandhi Kise Kahate Hain)

Vyanjan  Sandhi के विषय में पूरा जानने के लिए नीचे Read More पर click करें ।

(ग) विसर्ग Sandhi किसे कहते हैं ?(Visarg Sandhi Ki Paribhasha)

Visarg Sandhi के विषय में पूरा जानने के लिए नीचे Read More पर click करें ।

सभी संधि के उदाहरण || Sabhi Sandhi Ke Udaharan

सभी संधि जैसे :- स्वर, दीर्घ, गुण, वृद्धि, यन, अयादि, व्यंजन, एवं विसर्ग Sandhi के उदाहरण को जानने के लिए नीचे Read More पर click करें ।

आपने इस पोस्ट में समझे होंगे की Sandhi करते समय किन-किन वर्णों नियमों का पालन करना आवश्यक है इन सभी नियमों को ध्यान में रखकर Sandhi से जुड़े किसी भी प्रश्न को आसानी से हल कर सकेंगे विशेष तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में Sandhi से संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं यह पोस्ट आपको इन सभी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।

और अंत मैं आपसे नम्र निवेदन करता हूं के यदि यह पोस्ट आपके लिए तनिक भी उपयोगी साबित हुए होंगे तो इसे आप अपने दूसरे मित्रों के साथ भी साझा (Share) करें । ताकि वह भी Sandhi को सही रूप से जानने का या समझने का लाभ उठा सके और आपका यह सहयोग हमें और भी बेहतर से बेहतर सामग्री तैयार करने के लिए प्रेरित करेंगे

मुझे आशा है,कि आपलोग इसे पढ़कर अच्छी तरह से समझ पाएँगे । इस post से छात्रों को न केवल परीक्षाओं मे सहायता मिलेगी, अपितु हिन्दी भाषा के व्याकरण को समझने और इससे जुड़ी प्रश्न को आसानी से हल कर पाने में सहायता मिलेगी ।इसके अलावे विभिन्न प्रकार के उदाहरणों के साथ-साथ sandhi vichchhed करने के नियमों को भी विस्तृत रूप से समझाएँ गए हैं।

इस post में संधि के शाब्दिक अर्थ एवं उनके विभिन्न सिद्धांतों को भी शामिल किया गया है जो न केवल आपकी ज्ञान वह समझ को बढ़ाएंगे बल्कि आपको हिंदी भाषा के अंतर्गत हिंदी के शब्दों को खंडित करने में एवं उनके खंडित भाग के अर्थ को जानने में मदद करता है, अपितू आपको हिंदी भाषा के अनंत गहराई में भी ले जाएंगे ।

Sandhi के बारे में और भी अधिक जानना चाहते हैं तो इसमें ऊपर दिए गए हर एक पोस्ट को ध्यान से पढ़ें । और जहां तक संभव हो हर एक पोस्ट का नोट्स बनाएं और इनमें अभ्यास के लिए दिए गए प्रश्नों को हल करें और  देखें कि आपने इसे  कितना समझ पाए हैं ।

आप हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे FaceBook और Instagram पर भी जुड़ें, आगामी नये अपडेट के लिए ।

धन्यवाद ।

अधिकत्तर पूछे आने वाली प्रश्न (FAQs)

(1) Sandhi का संधि-विच्छेद क्या होता है ?

उत्तर – सम् + धि ।

(2) Sandhi का शाब्दिक अर्थ क्या होता है ?

उत्तर – मेल ।

(3)Sandhi का विलोम शब्द है -

उत्तर – विच्छेद ।

(4) Sandhi के कितने भेद हैं ?

उत्तर –  3

(5) दो वर्णों के मेल से जो विकार उत्पन्न होता है , उसे ------- कहते हैं ।

उत्तर – संधि ।

(6) Sandhi का सभी भेद है ?

उत्तर – (क) स्वर     (ख)व्यंजन      (ग) विसर्ग ।

(7) विद्यालय का Sandhi Vichchhed है -----

उत्तर – विद्या + आलय ।

(8) संधि-विच्छेद किसे कहते है ?

उत्तर – “वर्णों को अलग करते हुए पदों को अलग – अलग कर देना ही Sandhi -विच्छेद है ।”

(9) संधि-विच्छेद किसे कहते है ?

उत्तर – “वर्णों को अलग करते हुए पदों को अलग – अलग कर देना ही संधि-विच्छेद है ।”जैसे – विद्या + आलय = विद्यालय । यहाँ  विद्यालय शब्द का संधि -विच्छेद  “ विद्या + आलय ”  हुआ है, एवं प्रथम पद से ‘आ’ तथा दूसरी पद से “” अलग हुआ है ।

(10) स्वर Sandhi किसे कहते हैं ?

उत्तर – दो स्वर वर्ण के मेल से जो विकार उत्पन्न होता है , उसे Sandhi कहते है ।


2 thoughts on “संधि || Sandhi in Hindi || Sandhi Ki Paribhasha || Sandhi Kise kahate Hain”

Leave a comment

error: Content is protected !!