परिमाणवाचक विशेषण का परिचाय:
कल्पना कीजिए, कि बाज़ार में दुकानदार से केवल “दूध दीजिए” कहने पर वह आपको एक बूंद दूध दे या पूरा बाल्टी —कितनी उलझन होगी! यही उलझन दूर करते हैं, परिमाणवाचक विशेषण—हिंदी व्याकरण का वह मत्वपूर्ण शब्द जो हर वस्तु की मात्रा, नाप या तौल को इतने स्पष्ट ढंग से बताते हैं कि संवाद में गुंजाइश ही नहीं बचती।
चाहे “दो लीटर तेल” की बात हो या “थोड़ा नमक” की, Pariman Vachak Visheshan भाषा को गणित की तरह सटीक बना देते हैं। तो चलिए साथिओं अब Pariman vachak visheshan in hindi Grammar को बारीकी से एक – एक करके निचे समझते हैं |
परिमाणवाचक विशेषण का अर्थ (Pariman Vachak Visheshan ka Arth):-
“जिससे नाप, तौल वाली विशेष्य की बोध होता है, वे परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं।“
- परिमाणवाचक = परिमाण + वाचक ।
- परिमाण = मात्रा (नाप/तौल/माप) ।
- बोधक = ज्ञान ।
परिमाणवाचक विशेषण किसे कहते हैं: (Pariman vachak visheshan kise kahate hain)?
“वह विशेषण जो अपने विशेष्य की निश्चित या अनिश्चित मात्रा (नाप, माप, तौल) का बोध कराते हैं, उसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।” उदाहरण:- थोड़ा दूध दे दीजिए, शिशु भूखा है । (थोड़ा दूध – अनिश्चित परिमाण।)
परिमाणवाचक विशेषण के उदाहरण: (Pariman Vachak visheshan ke Udaharan)
- कुछ काम हो रहा है। (कुछ काम – अनिश्चित परिमाण)
- थोड़ा चावल दीजिए सब लोग भूखे हैं। (थोड़ा चावल – अनिश्चित परिमाण)
- कुछ मक्खन निकाल लू। (कुछ मक्खन – अनिश्चित परिमाण)
- राम के खेत में दस क्विंटल धान पैदा हुए। (दस क्विंटल धान – निश्चित परिमाण)
- पाँच लीटर दूध दे दीजिए। (पाँच लीटर दूध – निश्चित परिमाण)
- सात मीटर कपड़ा चाहिए। (सात मीटर कपड़ा – निश्चित परिमाण)
- बहन की शादी में चार क्विंटल सब्जी लगा। (चार क्विंटल सब्जी – निश्चित परिमाण)
- बारात को खिलाने के लिए आठ क्विंटल चावल चाहिए। (आठ क्विंटल चावल – निश्चित परिमाण)
- बारह लीटर तेल चाहिए। (बारह लीटर तेल – निश्चित परिमाण)
- साधु को एक किलो चावल दे दो। (एक किलो तेल – निश्चित परिमाण) आदि ।
उपर्युक्त वाक्य में थोड़ा दूध, पाँच मीटर, ——————- निश्चित एवं अनिश्चित परिणाम का बोध कराते हैं ।
नोट (Note) :- इस विशेषण का एकमात्र विशेष्य “द्रव्यवाचक संज्ञा” है ।
- Related Post:- विशेषण के सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |
- Related Post:- संधि के सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
परिमाणवाचक विशेषण के कितने भेद/प्रकार होते हैं (Pariman vachak visheshan ke bhed /prakar)”
“परिमाणवाचक विशेषण के दो भेद/प्रकार होते हैं” :-
(i) निश्चितवाचक विशेषण
(ii) अनिश्चितवाचक विशेषण ।
(i) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण : (Nishchit Pariman vachak visheshan)?
“जिस विशेषण से निश्चित मात्रावाले विशेष्य का बोध होता है, उसे निश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।”
जैसे :- चार लीटर दूध, पाँच किलो दाल, आठ गज कपड़ा, बीस ग्राम सोना, दो लीटर तेल, दस किलोग्राम गेहूं, तेरह किलो दाल, सात किलो आटा, तीन किलो फल इत्यादि ।
(ii) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण: (Anishchit Pariman vachak visheshan)?
“जिस विशेषण से अनिश्चित मात्रा वाले विशेष्य का बोध होता है, उसे अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।”
जैसे :- थोड़ा चावल, थोड़ा तेल, ज्यादा लीटर तेल, अधिक आटा, अधिक दाल, सारा आदमी, सारा दूध, सभी विद्यालय इत्यादि ।
संख्यावाचक विशेषण और परिमाणवाचक विशेषण में अंतर: (Sankhyavachak Vishashen Vs Parimanvachak Vishashen)
“संख्यावाचक विशेषण और परिमाण वाचक विशेषण में अंतर निम्नलिखित हैं” :-
संख्यावाचक विशेषण (Sankhya Vachak Visheshan) | परिमाणवाचक विशेषण (Pariman vachak visheshan) |
---|---|
(i) वह विशेषण जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के निश्चित या अनिश्चित संख्याओं का बोध करता है उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। जैसे: पांच लड़के कुछ छात्र | (i) वह विशेषण जो अपने विशेष्य की निश्चित या अनिश्चित मात्रा का बोध कराते हैं, उसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं ।जैसे: थोड़ा दूध, पांच लीटर |
(ii) संख्यावाचक में गणना या गिनती की बोध होती है । | (ii) परिमाण वाचक विशेषण में नापा, माप या तौला जाने का बोध होता है। |
(iii) संख्यावाचक विशेषण में संख्या के बाद कोई संज्ञा या सर्वनाम शब्द होता है । | (iii) परिमाण वाचक विशेषण में संज्ञा के बाद नाप, माप माप या तौल की इकाई होती है, और उसके बाद पदार्थ (द्रवाचक संज्ञा) होता है। |
संख्यावाचक विशेषण और परिमाणवाचक विशेषण में अंतर कुछ इस प्रकार भी दिये जाते हैं:
पहलू | संख्यावाचक विशेषण | परिमाणवाचक विशेषण |
---|---|---|
संरचना | संख्या + व्यक्ति/वस्तु | संख्या + माप इकाई + द्रव्यवाचक संज्ञा |
बोध | वस्तु/व्यक्ति की संख्या (गिनती) | वस्तु की मात्रा (नाप/तौल/माप) |
प्रयोग | गणनीय संज्ञाओं के साथ | अगणनीय (द्रव्यवाचक) संज्ञाओं के साथ |
उदाहरण | “दो कलमें “, “पांच बच्चे” | “तीन लीटर तेल “, “सात किलो दाल” |
परिमाणवाचक विशेषण के नियम (Important Rules of Pariman Vachak Visheshan):
(i) निश्चित परिमाण में इकाई अनिवार्य:
- संख्या के बाद माप की इकाई (सेमी, लीटर, किलो, मीटर इत्यादि |) जरूरी है।
- उदाहरण: “पांच लीटर दूध ” (✔️) जबकि “पांच दूध ” (❌ गलत)।
(ii) अनिश्चित में इकाई नहीं:
- अनिश्चित परिमाणवाचकों में इकाई नहीं लगती।
- उदाहरण: “थोड़ा पानी ” (✔️) जबकि “थोड़ा लीटर पानी ” (❌ गलत)।
(iii) द्रव्यवाचक संज्ञाओं के साथ प्रयोग:
- ये केवल अगणनीय संज्ञाओं (तेल, चावल, सोना, हवा इत्यादि | ) के साथ आते हैं।
- उदाहरण: “कुछ हवा” (✔️), जबकि “कुछ किताबें ” (❌ गलत, क्योंकि किताबें गणनीय हैं)।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर: (FAQs)
1. परिमाणवाचक विशेषण किसे कहते हैं?
a) जो संज्ञा की संख्या बताए
b) जो संज्ञा की नाप-तौल या मात्रा बताए
c) जो संज्ञा की गुणवत्ता बताए
d) जो संज्ञा की स्थान संबंधी जानकारी दे
उत्तर: (b)जो संज्ञा की नाप-तौल या मात्रा बताए
2. परिमाणवाचक विशेषण के कितने भेद हैं?
a) तीन
b) दो
c) चार
d) पाँच
उत्तर: (b) Pariman Vachak visheshan के दो भेद
3. निम्न में कौन-सा निश्चित परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण है?
a) थोड़ा पानी
b) कुछ दूध
c) पाँच लीटर तेल
d) सारा आटा
उत्तर: (c)पाँच लीटर तेल
4. “अधिक नमक” में किस प्रकार का परिमाणवाचक विशेषण है?
a) निश्चित
b) अनिश्चित
c) संख्यावाचक
d) गुणवाचक
उत्तर: (b)अनिश्चित
5. संख्यावाचक और परिमाणवाचक विशेषण में मुख्य अंतर क्या है?
a) संख्यावाचक मात्रा बताता है, परिमाणवाचक गुण
b) संख्यावाचक गिनती बताता है, परिमाणवाचक नाप-तौल
c) दोनों एक ही हैं
d) संख्यावाचक अनिश्चित होता है
उत्तर: (b) संख्यावाचक गिनती बताता है, परिमाणवाचक नाप-तौल |
6. निम्न में गलत विकल्प चुनिए:
a) दस किलो चावल
b) तीन लीटर दूध
c) पाँच दूध
d) सात मीटर कपड़ा
उत्तर: (c) (इकाई नहीं लगी है)
7. “कुछ हवा” में कौन-सा विशेषण है?
a) निश्चित परिमाणवाचक
b) अनिश्चित परिमाणवाचक
c) संख्यावाचक
d) सार्वनामिक
उत्तर: (b)अनिश्चित परिमाणवाचक (Anishchit Pariman Vachak Visheshan)
8. परिमाणवाचक विशेषण का प्रयोग किसके साथ होता है?
a) गणनीय संज्ञा
b) द्रव्यवाचक संज्ञा
c) व्यक्तिवाचक संज्ञा
d) भाववाचक संज्ञा
उत्तर: (b)द्रव्यवाचक संज्ञा
9. “सात किलो आटा लाओ।” इस वाक्य में किस प्रकार का विशेषण है?
a) गुणवाचक
b) संख्यावाचक
c) निश्चित परिमाणवाचक
d) अनिश्चित परिमाणवाचक
उत्तर: (c) निश्चित परिमाणवाचक
10. निम्न में से कौन-सा वाक्य गलत है और क्यों?
a) दो लीटर तेल दो।
b) थोड़ा दूध पी लो।
c) पाँच दूध गिर गया।
d) आठ क्विंटल चावल चाहिए।
उत्तर: (c) पाँच दूध गिर गया। (इसमें मात्रा की इकाई “लीटर” नहीं लगी है।)
11. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण है?
a) पाँच लीटर दूध दे दो।
b) सात मीटर कपड़ा लाओ।
c) कुछ मक्खन निकाल लूँ।
d) बारह लीटर तेल चाहिए।
उत्तर: (c) कुछ मक्खन निकाल लूँ।
12. निम्न में से कौन-सा वाक्य सही है?
a) दो किताबें दो
b) दो लीटर पानी
c) थोड़ा किलो चावल
d) सारे लड़के
उत्तर: (b)दो लीटर पानी
13. “चार क्विंटल सब्जी” में विशेषण का प्रकार बताइए।
a) गुणवाचक
b) संख्यावाचक
c) निश्चित परिमाणवाचक
d) अनिश्चित परिमाणवाचक
उत्तर: (c)निश्चित परिमाणवाचक (Nishchit Pariman Vachak Visheshan)
14. अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण में क्या अनिवार्य है?
a) इकाई का प्रयोग
b) संख्या का प्रयोग
c) न तो संख्या, न इकाई
d) द्रव्यवाचक संज्ञा
उत्तर: (c)न तो संख्या, न इकाई
15. “सारा दूध” में विशेषण का प्रकार है:
a) निश्चित परिमाणवाचक
b) अनिश्चित परिमाणवाचक
c) संख्यावाचक
d) सार्वनामिक
उत्तर: (b)अनिश्चित परिमाणवाचक
परिमाणवाचक विशेषण का निकर्ष:
“परिमाणवाचक विशेषण हिंदी व्याकरण (Pariman Vachak Visheshan in Hindi Grammar) में भाषा को सटीक और प्रभावी बनाते हैं। चाहे ‘दो किलो आलू’ खरीदना हो या ‘थोड़ा नमक’ डालना, ये शब्द संवाद (बात- चीत ) को पूर्णतः स्पष्ट करते हैं। ये विशेषण भ्रम की स्थिति को दूर करते हैं, जैसे ‘तीन मीटर कपड़ा’ कहने से दर्जी को सही माप समझ आती है। इसका प्रयोग न केवल भाषा सही से समझने में मदद करती है, बल्कि इससे सम्बंधित रोज़मर्रा के कामों को भी आसान बनाते हैं “
अगली बार जब आप कोई वाक्य बनाएँ, तो इन विशेषणों के सही उपयोग पर ध्यान दें। यह छोटा सा प्रयास आपकी भाषा को और अधिक समृद्ध व प्रभावशाली बना देगा!” इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब करें और kamla classes के Facebook एवं Instagram के पेज को भी Follow करें, समय पर सभी नए लेख के Notification पाने के लिए ।